Thursday, April 26, 2012

how to type in assamese (UNICODE)


How to write in  Assamese in my computer with the help of UNICODE system???
কম্প্যুটাৰত অসমিয়াত কেনেকৈ টাইপ কৰিব পাৰি, শিকোঁ আহক
(posted spcly for my dear friend MPD)

এটাই মাথোঁ চৰ্ত : কম্প্যুটাৰ টো windows7 OR Vista বা তাৰ উপৰৰ হব লাগিব
Step 1. Go to start - control panel - clock,Language and Region - Change keyboard or other input method. Click here.
Region and Language box will be opened
Click on change keyboard
Another box will be opened
Click on Add…
One more box will be opened with a list of many languages including Assamese
Click in the sign + with assamese -  keyboard
After selecting keyboard click on OK and go back with clicking apply and OK.
Now your computer is ready to type in Assamese . In the right hand side in the lower bar you can see EN , just you click on that AS (for assamese) and try to type with your keyboard, you will see the assamese letters on your monitor. This assamese can be written even on mail or facebook etc directly.
BUT by default you will get the inscript key board, which is a most scientific and easy keyboard to learn. You will even get the floating keyboard on your monitor while working.
 If you want transliteration keyboard or Assamese typewriter keyboard then come to the 2nd step.

STEP  2.  Go to www.bhashaindia.com
Click on the download option
Download the assamese indic input 2 , 32 bit and install it on your PC.
Now your computer is ready to type in assamese in three keyboard layouts i.e.
INSCRIPT, Transliteration and Assamese Typewriter .
You just try, its very simple
যদি কিবা অসুবিধা হয়, ফোন কৰক 09435301092
এই বিষয়ত আপোনাক সহায় কৰিব পাৰিলে মই আনন্দিত হ

Wednesday, April 25, 2012

एक असमिया कविता


अनुवाद कविता
मूल – (असमिया) চল্লিশ বছৰত
-    दीप्ति दत्त कलिता
 अनुवाद : कुल प्रसाद उपाध्याय

चालीस की उम्र में

चालीस की उम्र में क्या सोचता है एक आदमी ? औरत ?
जोड़ता है अपने जीवन को या घटाता है ?
शुरुवात हो नहीं सकती जीवन की चालीस की उम्र में
समाप्त भी नहीं ।
चालीस तक पहुँचते पहुँचते बंद हो जाता है कविताओं  का चमन
साहित्य पा जाता है अस्पताल का रोग ।
चले नहीं थे आप अपने जीवन के तेरहवें माह में
अब लगा रहे हैं दौड़ चालीस की उम्र में,
रिक्शे वाले को दे नहीं सकते एक दस का नोट
आपकी जेब में है बजट
वन थर्टी बाई एइट्टी, वन टेन टू वन फॉर्टी
थर्टी-फाइव-इंच एंड फिफ्टी फाइव केजी ।
चालीस की उम्र में आपको लग सकती है
काफी ज़ोर की भूख
लेकिन आप खा नहीं सकते अनायास
समय से सप्रेम मिला एक मीठा रस-गुल्ला ।
चालीस की उम्र में आपको लग सकती है प्यास
लेकिन आप जा नहीं सकतीं पीने
माँ की हाथों का दूध भरा ग्लास ।
कारण, अब आप खुद भी एक माँ हैं,
डालना पड़ता है औरों के ग्लास में दूध ।
चालीस साल आप सो रहे थे अपनी दुनिया में
आज आप पूरे चालीस के हुए,
आज के बाद आप सोएँगे एक ऊधार की धरा में,
गाड़ी, मकान और बैंक का ऊधार, पढ़ाई के लिए ऊधार
आपके सुखी संसार में कभी शेष न होने वाले समय का ऊधार
यथार्थ को निर्मम यथार्थ में ट्रांसफर करने वाले
कुछ मिसलेनियस ऊधार ।
चालीस की उम्र आपकी आँखों को दे सकती है
प्लस वन पॉइंट फाइव,
बाइफोकेल लेंस से ढक सकते हैं आप अपना चेहरा
चालीस की उम्र का रविवार, आप नहीं रहतीं अपने घर
बतियाता है मोबाइल, जगह ब्यूटी-पार्लर ।
आपके बालों में लगा है सुनहरा रंग चालीस की उम्र में
आप हँसते हैं जैसे नहीं है कोई गम
आपके लॉन में दिखता है हरा- भरा पेड़,
आपकी आँखों में मुझे दिखता है, पाट दिया गया पोखर
चालीस की उम्र का ।
आपने एस आर टी कराया है
आपकी हाथों की ति-भाजित बंद छतरी में
मैं-दोपहर-नीली साड़ी-बरसात-और अनंत एक यात्रा
हो जाता है स्थिर यात्रा का लक्ष्य
चालीस की उम्र में,
कई दिनों का लंबा सफर तय करके
लौटती हो जैसे आपकी गाड़ी, अपने शहर में ।
समान दो भागों में बंट जाते हैं चौबीस घंटे
चालीस की उम्र में
बारह प्रकाश के और बारह अंधकार के ।

नहीं होता गम मौत का, चालीस की उम्र में ।
गम और आनंद को सहज ही बाँट सकती है
चालीस की उम्र ।
बना सकती है जीवन को एक लॉजिकल कांस्टेंट
चालीस की उम्र लॉजिक के सिद्धांत की तरह
निकाल सकती है जीवन जीने का तर्क
संबंधात्मक,निहितार्थक,विकल्पात्मक, संयोजक, समार्थक, नकारात्मक
ट्रूथ
फॉल्स
ट्रूथ
फॉल्स
फॉल्स ?
सच-झूठ अथवा संभाव्य ।
******************