Saturday, December 25, 2010

Happy New Year 2011


                 नव वर्ष के हर सुबह की पहली किरण आप सभी के जीवन में खुशियों का पैगाम लाये .....
नव वर्ष 2011 मंगलमय हो।

कुल, गुवाहाटी (असम)

हिन्दी टाइपिंग के लिए कमाल का की-बोर्ड

लीजिये अब हिन्दी में टाइप करना आप के लिए और भी आसान हो गया, नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें और एक टाइपिंग टूल इंस्टाल  कर लें , टाइप रोमन हिन्दी में करें जो आपको  देवनागरी में दिखेगा ।
hindi inteligent key board

Thursday, November 4, 2010

Thursday, October 28, 2010

भारत का गौरव, एक प्रेम का प्रतीक

Pragya New Course, Question Answer (पाठ पर आधारित प्रश्‍न व उत्‍तर )

प्राज्ञ नया पाठयक्रम                                            पाठ पर आधारित प्रश्‍न


1.1    हमारे संविधान निर्माताओं ने किस प्रकार की प्रणाली की संकल्‍पना की थी ?
उत्‍तर : हमारे संविधान निर्माताओं ने संघीय प्रणाली की संकल्‍पना की थी

1.2     देश का प्रशासनिक प्रधान कौन होता है – प्रधान मंत्री या राष्‍ट्रपति ?
उत्‍तर : देश का प्रशासनिक प्रधान राष्‍ट्रपति होता है ।

1.3   मंत्रिमंडल में कितने प्रकार के मंत्री होते हैं – उनके नाम लिखिए –
उत्‍तर : मंत्रिमंडल में दो प्रकार के मंत्री होते हैं – मंत्रिमंडल स्‍तर के मंत्री एवं राज्‍य स्‍तर के मंत्री ।
1.4   मंत्रालय की प्रशासनिक जिम्‍मेदारी किस पर होती है ?
उत्‍तर : मंत्रालय की प्रशासनिक जिम्‍मेदारी सचिव पर होती है ।

1.5   मंत्रालयों के अंतर्गत कौन से कार्यालय काम करते हैं ?
उत्‍तर : मंत्रालयों के अंतर्गत संबद्ध तथा अधीनस्‍थ कार्यालय काम करते हैं ।

1.6 संबद्ध तथा अधीनस्‍थ कार्यालयों के क्‍या  कार्य हैं ?
उत्‍तर : संबद्ध कार्यालय तकनीकी जानकारी के संग्रह केंद्र होते हैं तथा अधीनस्‍थ कार्यालयों पर मंत्रालय की नीतियों     
के कार्यान्‍वयन की जिम्‍मेदारी होती है ।

2.1  कार्यालयी भाषा में आवती किसे कहा जाता है ?
पूरा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Wednesday, September 22, 2010

unicode, toolkit

unicode tool kit , without xp CD

अपने कंप्‍यूटर को यूनीकोड इनेबल करने के लिए windows XP सीडी कीआवश्‍यकता पडती थी , लीजिए अब आपका राह  और  भी आसान हो गया, उपर दिए गए लिंक में क्लिक   करें  और एक toolkit  डाउनलोड कर लें जो बिना सीडी आपके कंप्‍यूटर को unicode  enable  कर देगा  और आप आसानी से हिंदी में  काम कर सकेंगे । उपर के  लिंक में क्लिक  करें , आपको विस्‍तृत  जानकारी मिल जाएगी ।

Thursday, July 22, 2010

एक कविता मेरे प्‍यारे विद्यार्थियों के लिए जिन्‍हें यह बेहद पसंद थी

हय–रूण्ड गिरे¸ गज–मुण्ड गिरे¸


कट–कट अवनी पर शुण्ड गिरे।

लड़ते–लड़ते अरि झुण्ड गिरे¸

भू पर हय विकल बितुण्ड गिरे । 
 
हिंदी के प्रसिद्ध कवि श्‍याम नारायण पांडे की यह कविता मेरे उन प्‍यारे विद्यार्थियों के लिए है जिनके अनुरोध पर मैं अक्‍सर इसकी कुछ पंक्तियां कक्षा में उन्‍हें सुनाया करता था ।

पूरी कविता के लिए यहां click करें